Breaking News

तो ये हैं Millind Gaba की सीक्रेट गर्ल जिसके साथ 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे सिंगर, देखें पहली तस्वीर

‘नजर लग जाएगी’, ‘मैं तेरी हो गई’, ‘दिल्ली शहर’ जैसे सॉन्ग गाकर पॉपुलर हुए पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल  के साथ शादी करने जा रहे हैं.

बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद 16 अप्रैल को प्रिया संग सात फेरे लेने वाले है. शादी की रस्में 11 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि इस बारे में अभी तक सिंगर की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है.

अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मिलिंद और प्रिया की शादी समारोह 11 अप्रैल से सगन समारोह के साथ शुरू होगी. 13 अप्रैल को कॉकटेल पार्टी, 15 अप्रैल को मेहंदी की रस्म प्रिया के घर पर होगी.

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ होगी. हालांकि कपल जट रीति-रिवाजों को भी फॉलो करेंगे. दोनों शादी दिल्ली एनसीआर में करेंगे. एक सूत्र ने मुताबिक, ‘उन्होंने कई वेन्यू बुक किए है, तो, हर सेरेमनी एक अलग जगह पर होगी.

प्रिया बेनीवाल एक फैशन ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 162k फॉलोअर्स है. प्रिया काफी खूबसूरत है और उन्होंने अपनी कई बेहतरीन फोटोज फैंस के साथ शेयर किया है.

About News Room lko

Check Also

एनिमल में रणबीर की परफॉर्मेंस देख नीतू कपूर को खली पति ऋषि कपूर की कमी, बोलीं- काश ऋषिजी यहां होते

रणबीर कपूर स्टारर एनिमल कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म ने पहले ही बॉक्स ...