Breaking News

मिठाई वाला चौराहे पर समाजसेवियों ने लगाई झाड़ू

• गाँधी जयंती पर ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति ने की सफाई
• अभियान में संकड़ों की संख्या में जुटे महासमिति के पदाधिकारी
• स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक भी किया

लखनऊ। 1 अक्टूबर की सुबह गोमतीनगर के मिठाई वाले चौराहे के लिये एकदम अलग थी। यहां सकड़ों की संख्या में शहर के समाजसेवी, पार्षद, अधिवक्ता, डॉक्टर और आम नागरिक हाथों में झाड़ू लिये चौराहे की सफाई में जुटे थे। कोई कूड़ा उठा रहा था तो कोई लोगों को स्वच्छता के लिये जागरूक कर रहा था।

मिठाई वाला चौराहे पर समाजसेवियों ने लगाई झाड़ू

गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर गोमतीनगर के मिठाई वाला चौराहे पर ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारी स्वच्छता पख़वाड़े का आयोजन कर रहे थे। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ अभियान काफ़ी समय तक चला। स्वच्छता और जल बचाने के नारे भी लगे।

👉जालौन के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “एक तारीख, एक घंटा” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

मिठाई वाला चौराहे पर समाजसेवियों ने लगाई झाड़ू

ट्रांस गोमती जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष अभिनव नाथ त्रिपाठी और महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुरू हुए अभियान में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अभिषेक राय, मधु चौधरी, डॉ दुर्गेश, पार्षद संजय सिंह राठौर, शैलेन्द्र राय, अभय सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, सिद्दार्थ शर्मा, आनंद पांडे, इंदल गौतम, पल्लव शर्मा, आकाश दूबे, केके पाण्डेय उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...