Breaking News

वास्तुकला संकाय में “सोने की चिड़िया” का मंचन हुआ

• “भारत रंग महोत्सव” के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में “जन भारत रंग” का हुआ आयोजन।

लखनऊ। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित “भारत रंग महोत्सव” के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में “जन भारत रंग” का आयोजन देश के विभिन्न स्थानों पर हुआ, जिसमें स्थानीय संस्थाओं के माध्यम से 21 फरवरी को सायं 4:00 बजे नाटक “लो आ गई वापस सोने की चिड़िया” का मंचन किया गया।

वास्तुकला संकाय में "सोने की चिड़िया" का मंचन हुआ

जानकारी देते हुए चित्रकार भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि इसी के अंतर्गत लखनऊ की संस्था थियेट्राॅन ने भी 15 मिनट के इस नाटक का मंचन “फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट” टैगोर मार्ग सीएसआईआर कॉलोनी लखनऊ उत्तर प्रदेश में किया, जिसका निर्देशन किया सुब्रत रॉय ने।

👉बाजार में हरियाली; निफ्टी नए हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स में सपाट कारोबार

नाटक में हमारी संस्कृति, सभ्यता, वेद- पुराण, हमारी मूर्तिकालाएं, वास्तुकला एवम विश्व धरोहर को दिए गए हमारे योगदान के विषय पर प्रकाश डाला गया।

वास्तुकला संकाय में "सोने की चिड़िया" का मंचन हुआ

इस नाटक में सूरज कुमार, तन्मय लहरी, वैभव कुमार, अविनाश श्रीवास्तव, निशा तिवारी, शुभम गौतम कलाकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर संकाय के सैकड़ों छात्रों के साथ समस्त वास्तुकला के अध्यापक गण उपस्थित रहे। इस नाटक के सफल आयोजन के लिए सुब्रत ने संकाय का धन्यवाद दिया।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...