Breaking News

जल्‍द ही ‘नया कूटनीतिक हथियार’ लाएगा उत्‍तर कोरिया, किया ये बड़ा एलान

कुछ समय पहले परमाणु हथियारों को खत्म करने को लेकर अमेरिका के साथ किए गए अपने डील को उत्‍तर कोरियाई नेता किम जोंग उन भूल गए हैं व अब परमाणु हथियारों की जाँच पर लगी रोक को हटाने की बात कही है। जंहा उत्‍तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने एलान किया है कि देश जल्‍द ही ‘नया कूटनीतिक हथियार’ लाएगा। वहीं जब उनसे इस बारें में पूछा गया तो उन्होंने बोला कि परमाणु व लंबी दूरी वाले मिसाइल टेस्‍ट को खत्‍म करने का कोई कारण नहीं दिखता। ये बातें उन्‍होंने अमेरिका के साथ बातचीत के दौरान कही।

अपनी बातों के अर्थ समझते हैं किम: जानकारी के लिए हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि उत्‍तर कोरिया ने अपने परमाणु हथियारों को खत्‍म करने के लिए अमेरिका के साथ समझौता किया था। इसलिए उत्‍तर कोरिया के इस फैसला से अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बहुत ज्यादा नाराज हो सकते हैं। उत्‍तर कोरियाई नेता के इस नयी धमकी पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मीडिया को बताया कि किम के साथ उन्‍होंने एक डील पर हस्‍ताक्षर किया था जिसमें परमाणु निरस्‍त्रीकरण की बात हुई थी। मुझे लगता है कि वह अपनी बातों के अर्थ को समझते हैं। बता दें कि ट्रंप नये वर्ष के जश्‍न व समारोह‍ के लिए फ्लोरिडा रवाना हो गए हैं।

जंग के बजाय शांति चुने उत्‍तर कोरिया: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किम ने बोला कि हमारे लिए अब एकतरफा प्रतिबद्धता के लिए कोई आधार नहीं। इस पर रिएक्शन देते हुए अमेरिका के विदेश सचिव माइक पोंपियो ने बोला कि उम्‍मीद है कि उत्‍तर कोरिया जंग के बजाय शांति का चयन करेंगे। उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाली बातचीत बाधित हो गई क्‍योंकि वाशिंगटन ने पाबंदियों को तबतक हटाने से मना कर दिया जबतक प्‍योंगयांग अपने परमाणु कार्यक्रमों को पूरी तरह नहीं रोक देता है।

परमाणु निरस्‍त्रीकरण को लेकर किम-ट्रंप की हुई थी डील: वहीं इस बात पर फ़रमाया गया है कि परमाणु निरस्‍त्रीकरण को लेकर किम व ट्रंप के बीच साल 2018 के जून व साल 2019 के फरवरी माह में वियतनाम में बातचीत हुई थी। जून माह में दोनों नेताओं ने आकस्मित उत्‍तर और दक्षिण कोरिया को अलग करने वाले असैन्यकृत क्षेत्र (DMZ) में कंक्रीट सीमा पार कर प्रवेश किया व मुलाकात की।

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...