किदाम्बी श्रीकांत का विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिये पदक जीतने का सपना पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में कोरिया के विश्व में नंबर एक सोन वान हो के हाथों सीधे गेम हारने के साथ ही टूट गया। श्रीकांत को भारतीय खिलाड़ियों में पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था क्योंकि वह इस समय अच्छी फार्म में चल रहे थे। उन्होंने इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया में खिताब जीते थे और सिंगापुर में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। श्रीकांत ने इस मैच से पहले जून में सोन वान पर दो मैचों (इंडोनेशिया सुपर सीरीज और आस्ट्रेलिया सुपर सीरीज) में जीत दर्ज की थी लेकिन आज के मैच में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला और कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-18 से जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सोन वान ने 6-1 से बढ़त बना दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने धीरे-धीरे लय हासिल की और वह स्कोर को 5-6 तक ले गये। उनके मूवमेंट बेहतर थे और अपने स्मैश के दम पर वह स्कोर को 8-8 से बराबरी पर ले गये।सोन वान भी हालांकि कोई ढिलायी बरतने के मूड में नहीं थे। उन्होंने इसके बाद लगातार तीन अंक बनाये और पहले ब्रेक के बाद वह 11-8 से आगे थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी रैलियां देखने को मिली। श्रीकांत ने दोनों के बीच अंतर 12-13 कर दिया लेकिन सोन वान ने फिर से 15-12 से बढ़त हासिल कर दी।
Tags Dream Men Single Glasgow India Kidambi Srikanth Movement World Championships
Check Also
कोहली के पास रोहित और वॉर्नर दोनों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रन बनाकर रच सकते हैं इतिहास
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी बचे लीग स्टेज के 13 मुकाबलों की ...