लखनऊ। जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आर. पी. चौधरी (R. P. Choudhary) ने बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा की घटना के सम्बन्ध में दुःख जताते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोग कानून को अपने हाथ में लेने लगे है यह अतिविचारणीय एवं चिंताजनक स्थिति बनती जा रही है। ऐसा लग रहा है कि सत्ताधारी पार्टी प्रदेश में स्वस्थ वातावरण बनाने में नकारात्मक कार्य कर रही है।
पुलिस को इज्तिमा के बारे में अंधेरे में रखा गया : भोला सिंह
घटना की निष्पक्षता पूर्वक जांच
आर. पी. चौधरी ने कहा है कि शासक को हर प्रकार से निष्पक्ष रह कर कानून व्यवस्था को ठीक ठाक रखने का काम अपना प्रथम कर्तव्य मान कर करना चाहिए। जिस देश से महात्मा बुद्ध जैसे लोग निकले हों उस देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
श्री चौधरी ने प्रदेश सरकार से प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने एवं इस घटना की निष्पक्षता पूर्वक जांच कराकर दोषियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा है कि सख्त कार्यवाही से ही प्रदेश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सकती है।
Bulandshahr : गौवंश काटने को लेकर हुए बवाल में इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत