Breaking News

भाजपा विधायक को प्रदेश अध्यक्ष ने दिया माफी मांगने का निर्देश, विधानसभा में अपशब्द बोलने की मिली सजा

गुवाहाटी:  असम भाजपा ने शनिवार को अपने विधायक रूपज्योति कुर्मी को विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के प्रति अपशब्द कहने को लेकर राज्य की जनता से माफी मांगने का निर्देश दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कुर्मी को लिखे पत्र में कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में उनका व्यवहार लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ था।

मरियानी के विधायक कुर्मी ने सदन में चर्चा के दौरान विपक्षी विधायकों के साथ तीखी नोकझोंक की और उन पर अपशब्दों का प्रयोग किया। जिन्हें बाद में सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। इसके अलावा, उन्होंने विपक्षी सदस्यों की ओर लपकने की भी कोशिश की, लेकिन मार्शलों ने उन्हें रोक दिया।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने पत्र में लिखा, भाजपा के एक सदस्य के रूप में, हम एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं करते। भाजपा एक अनुशासित और सहनशील पार्टी है, जो अपने सिद्धांतों और मूल्यों पर दृढ़ता से कायम है, लेकिन कुर्मी का व्यवहार पार्टी की विचारधारा और मर्यादा के खिलाफ था।

सैकिया ने कुर्मी को भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा, इसी के साथ, हम आपको असम की जनता से इस मामले को लेकर माफी मांगने का निर्देश देते हैं।”
गौरतलब है कि कुर्मी पहले ही विधानसभा में अपने व्यवहार के लिए माफी मांग चुके हैं। पूर्व में कांग्रेस के नेता रहे कुर्मी 2006 से मरियानी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और 2021 में भाजपा में शामिल हुए थे।

About News Desk (P)

Check Also

1990 में कश्मीर विवि के VC की हत्या के आरोपियों को बरी करने का फैसला SC ने रखा बरकरार

New Delhi। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कश्मीर यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति मुशीर-उल-हक (Musheer-ul-Haq) और ...