प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी प्रचार प्रसार योजना अभियान के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह कृष्ण तथा प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष रजनीश बहादुर सिंह नेे आज रामपुर ख़ास विधानसभा, कुंडा विधानसभा तथा बाबागंज विधानसभा का दौरा कर मण्डल के गठन का जायज़ा लिया औऱ मंडल अध्यक्ष को 26 जून से पहले समस्त मंडलो के पदाधिकारियों को मनोनीत करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ मिल सके।
जिलाध्यक्ष रजनीश बहादुर सिंह ने इस अवसर पर मनोनीत सभी पदाधिकारियों कुंडा, बाबागंज व मंडल अध्यक्षो को मनोनीत पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री बृजेन्द्र मणि पांडे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सुक्ला, जिला मंत्री अमित कुमार पटेल, जिला मंत्री राजेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कुंडा के बीजेपीमंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ संकर श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
इसके बाद प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी प्रचार प्रसार के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह कृष्णा की अनुवाई में जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ रजनीश बहादुर सिंह, जिला महामंत्री बृजेन्द्र मणि पांडे समेत एक दल रामपुर ख़ास की समस्याओं को लेकर एसडीएम लालगंज से मिला और उन्हें वहां की समस्याएं बताई, जिसपर एसडीएम ने जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।