Breaking News

आप यूथ विंग ने शिक्षा भवन के गेट पर डाला ताला

लखनऊ। राजधानी के क्रिश्चियन इंटर कालेज के 318 उतीर्ण छात्रों का परीक्षा परिणाम तीन माह पूर्व घोषित होने के बाबजूद आज तक विद्यालय द्वारा अंक पत्र नहीं दिए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला अध्यक्ष तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं सहित तमाम छात्रों ने शिक्षा भवन के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया ।
जिला सचिव एस.पी.बागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम तीन माह पूर्व घोषित कर दिया गया था लेकिन राजधानी के क्रिश्चियन इंटर कालेज के 318 उतीर्ण छात्रों को अभी तक विद्यालय द्वारा अंक पत्र नहीं दिया गया है द्य विद्यालय में काफी समय से असली और नकली प्रधानाचार्य पद को लेकर विवाद चल रहा हैजिसके कारण सत्र 2016-2017 में उपरोक्त विद्यालय से 318 उत्तीर्ण छात्रों को इंटरमीडियट का अंक पत्र पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर नही हो पा रहे है, जिसकारण 318 छात्रों को अभी तक इंटरमीडियट का अंक पत्र नही मिला । अंक पत्र न मिलने के कारण तमाम छात्र आगे की कक्षाओं में प्रवेश से वंचित हो रहे हैं । विद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है और शिक्षा विभाग के अधिकारी चुपचाप बैठे तमाशा देख रहे हैं ।
प्रदर्शन में तुषार श्रीवास्तव, वंशराज दुबे, कमर अव्वास, अभिषेक यादव, अवधेश, अब्दुल्ला, अमन गुप्ता, अंकित, यास्मीन, विशाल, रवि , सुमित, शिव, निहाल, संदीप यादव, विकास, रिजवान सहित कई छात्र नेता शामिल हुए।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...