Breaking News

Yogendra : संस्कार भारती के समारोह में दिखी संस्कारों की झलक

फिरोजाबाद। कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती महानगर के तत्वावधान में संस्कार भारती के राष्ट्रीय संस्थापक व राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री सम्मान से विभूषित Yogendra योगेन्द्र जी का सम्मान समारोह एवं 15 दिवसीय नृत्य, स्केटिंग, गिटार कार्यशाला के समापन समारोह का आयोजन नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में किया गया।

पदमश्री सम्मान से विभूषित Yogendra जी का हुआ सम्मान

कार्यक्रम का शुभारंभ नटराज की मूर्ति पर बाबा Yogendra योगेन्द्र जी एवं अखिल भारतीय साहित्य प्रमुख राजबहादुर राज ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। संस्था के अखिल भारतीय संस्थापक पदमश्री विभूषित योगेंद्र जी का संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार श्रीमाली, महामंत्री शिवकांत पलिया, कोषाध्यक्ष इंजीनियर एससी अग्रवाल एवं समस्त कार्यकारी एवं पदाधिकारियों ने 31 किलो की माला, पीत दुपट्टा एवं शाॅल व अंगवस्त्र व नारियल एवं सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के मीडिया प्रभारी अनुग्रह गोपाल एवं सदस्य दिव्य प्रकाश परिहार जीतू ने योगेंद्र जी को मोती की माला एवं दुपट्टा व ग्रंथ भेंट करके सम्मानित किया।

मंच पर बच्चों ने दी देशभक्ति, धार्मिक, सामाजिक प्रस्तुतियां

Honor ceremony of Padmashri Yogendra

रंगमंचीय कार्यक्रम के मंच पर बच्चों ने देशभक्ति, धार्मिक एवं सामाजिक प्रस्तुतियां दीं। स्केटिंग वाले बच्चों ने भी अपने कला की प्रस्तुति दी। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें गणेश वन्दना की सबसे बेहतरीन प्रस्तुति रही।

संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार श्रीमाली ने संस्कार भारती के आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। 15 दिवसीय कार्यशाला के आयोजन पर कहा कि इस शिविर में 140 छात्रों ने विभिन्न विधाओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसके लिये वे सभी अभिभावको का आभार व्यक्त करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने अपने उदबोधन में समस्त संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही संस्था द्वारा कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन शिवकान्त पलिया एव्रं महामंत्री एवं सहमहामंत्री प्रवीन अग्रवाल स्मार्टटाॅक ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में उपस्थितजनों में त्रिभुवन कुमार श्रीमाली, दया शंकर गुप्ता, हरी मोहन गुप्ता, पार्षद हरीओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, पार्षद विजय शर्मा, रेखा यादव, मनोज ताऊ, ओमकार सिंह निडर, ब्रजेश जी संघकार्यवाह, डा. रमाशंकर जी, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, बीना बंसल, अरविंद बंसल, वेदप्रकाश अग्रवाला, राजकुमार अग्रवाल, अवधबिहारी, ओमप्रकाश वाष्र्नेय, राकेश मित्तल, दिव्य प्रकाश, प्रवीन अग्रवाल, पवन सेठी, श्रवण कुमार अरोरा, कल्पना सिंह चौहान , राकेश नवरंग, गोविन्द कटिहार, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रवींद्र श्रीवास्तव, डा. अशोक शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
-रिपोर्ट बबलू फरमान

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग के बाद बजट पारित करने के दौरान ...