लखनऊ। बीती रात आशियाना अंतर्गत स्मृति उपवन प्लाजा के पास बेकाबू कार गुमटी तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चला रही युवती की मौत हो गई,जबकि एक अन्य महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बानी हुयी है।
जानकारी के मुताबिक डालीगंज निवासी लल्लू निषाद की बेटी दीपिका निषाद (22) अपनी परिचित महिला मित्र सफलता पाठक के साथ स्विफ्ट कार (UP32HT7707) से किसी काम से घर के बहार गई थी। देर रात घर लौटते समय स्मृति उपवन प्लाजा के पास दीपिका की कार अनियंत्रित होकर पान की गुमटी को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई। राहगीरों की सूचना मौके पर पहुंचे एसएसआई आशियाना सुनील ने बताया कि दीपिका की मौके पर मौत हो गई थी जबकि सफलता को गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बानी हुई है। एसएसआई सुनील ने कार चला रही युवती के नशे में होने का अंदेशा जताया है।
Tags Ashyana Daliganj daughter dipika nishad female friend Lallu nishad last night Lucknow Lucknow police park plaza safalta pathak smriti upwan park ssi Sunil swift car trama center Uncontrollable car worrisome condition
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...