• अविवि की परीक्षा में 78908 परीक्षार्थी शामिल रहे।
अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में पंo शिवरतन दूबे महाविद्यालय, कूरेभार, सुलतानपुर में सचलदल की तलाशी में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरी गई।
विश्वविद्यालय की तीन पालियों की परीक्षा में 78 हजार 908 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं 1905 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि की तीन पालियों की विषम सेमेस्टर परीक्षा में 78908 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1905 अनुपस्थित रहे। वहीं प्रथम पाली में सचलदल की सघन तलाशी में एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई।
👉अविवि की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर की परीक्षाएं 5 फरवरी से
प्रथम पाली में 34531, द्वितीय पाली में 42861 व तृतीय पाली में 1516 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 1265, 629 एवं 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह