Breaking News

Scholars Home के मेधावियों का हुआ सम्मान

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में  Scholars Home स्कॉलर्स होम इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (विधायी एवं न्याय,अतरिक्त ऊर्जा स्रोत,राजनैतिक पेंशन) ने सम्मानित किये गए सभी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें दी।

minister brijesh pathak

Scholars Home : छात्रों ने कराया भारत भ्रमण..

संगीत नाटक अकादमी में संपन्न इस कार्यक्रम में सुर,लय,ताल का अद्भुत समागम देखने को मिला। छात्रों द्वारा विभिन्न धर्मों के आपसी प्रेम व भाईचारे पर आधारित ‘मेरा देश रंगीला’ की प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों को विस्मृत कर दिया बल्कि उन्हें बैठे ही बैठे भारत भ्रमण की अनुभूति भी करा दिया। सामायिक और ज्वलंत समस्याओं पर आधारित हिंदी और अंग्रेज़ी नाट्य प्रस्तुतियाँ ‘डिवाइन जेनरास्टी’ और ‘द सुपरस्टीशियस’ ने न केवल लोगों को इन मुद्दों पर सोचने को विवश किया बल्कि छात्रों को प्रतिभा भी निखर के सामने आयी। छात्रों द्वारा ‘गजानन गणेश’ नृत्य नाटिका के ज़रिये सभी का दिल जीत लिया।

प्रतिभा को निखार रही स्कोलर्स होम

मुख्य अतिथि ने कहा कि दृढ़ निश्चय कठोर परिश्रम और एकाग्रता से बच्चे कठिन से कठिन कार्य को भी संभव कर सकते हैं, यह स्कोलर्स होम के छात्र-छात्राओं ने साबित कर दिखाया है। बच्चों ने जिस तरह का कार्यक्रम प्रस्तुत किया वह साबित करने के लिए काफी है कि स्कॉलर्स होम उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तो दे ही रहा है, साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है। कॉलेज के छात्र छात्राओं का देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग तथा मेडिकल संस्थाओं में चयनित होना इस बात को प्रमाणित करता है।

ऐसे ही उच्च कोटि की शिक्षण संस्थाओं की आवश्यकता : महेंद्र मोदी

वरिष्ठ IPS अधिकारी महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) महेंद्र मोदी ने कहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत नयनाभिराम प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है की स्कॉलर्स होम में बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। देश और समाज को आज ऐसे ही उच्च कोटि की शिक्षण संस्थाओं की आवश्यकता है।

समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव शुगर फेडरेशन के प्रबंध निदेशक विमल कुमार दुबे, आईपीएस अधिकारी अब्दुल हमीद,उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रभात मित्तल,माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष सुप्रभात मित्तल माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, यूपी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र जयसवाल, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अखिलेश जयसवाल, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार वीर विक्रम बहादुर मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना, पार्षद रजनीश गुप्ता समेत शहर के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

इस अवसर पर आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ अन्य कक्षाओं के शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता जायसवाल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी योग्यता और लगन के बल पर स्कॉलर्स होम के छात्र-छात्राओं ने 12वीं (आईएससी) और 10वीं (आईसीएस) की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इनमें दीक्षा अरोड़ा, प्रमोद यादव, कीर्ति सिंह, वीरेंद्र विक्रम प्रताप सिंह,ऐश्वर्य सक्सेना, दिग्विजय सिंह,अजय जयसवाल, आर्यन खत्री आदि को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...