Breaking News

पुलिस अधीक्षक औरैया ने बिधूना में किया फ्लैग मार्च

औरैया। जनपद में लॉक डाउन की स्थितियों का जायजा लेने के इरादे से बिधूना पहुंची पुलिस अधीक्षक सुनीति ने नगर क्षेत्र में पैदल गस्त किया और कोतवाली परिसर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के तहत सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिये जरूरी दिशा निर्देश दिये।

उन्होंंने अधीनस्थ कर्मियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि आरोपियों को पीछे से पकड़ें जिससे कोरोना संक्रिमत बीमारी का बचाव हो सके। सेन्टाईजर से हांथ धुलते रहें और थाने से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें।

नगर में भ्रमण के दौरान सड़क पर खेल रहे बच्चों के अभिभवकों को चेताते हुए कहा कि अगर आपके बच्चे घर से बाहर सड़क पर घूमते नजर आए तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बिधूना प्रशासन की जमकर तारीफ करते कहा कि लॉक डाउन का पूरा असर बिधूना नगर में दिख रहा है।

क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप व कोतवाली प्रभारी राम सहाय को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने दोनों अधिकरियों के प्रयासों की सराहना की। नगर भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनीति के साथ क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप, कोतवाली प्रभारी रामसहाय समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किए स्टार प्रचारक, राजस्थान व एमपी के सीएम भी करेंगे प्रचार

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा जिसके ...