Breaking News

रूपपुर सहार विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति पिछले 24 घंटे से ठप, उपभोक्ता परेशान

बिधूना/औरैया। रूपपुर सहार विद्युत उपकेंद्र के सभी फीडरों की पिछले 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहने से उपभोक्ता बुरी तरह से आजिज आ गए हैं। पीड़ित उपभोक्ताओं ने जल विद्युत आपूर्ति बहाल कराए जाने की जिलाधिकारी व विभागीय उच्चाधिकारियों से मांग की है।

बिधूना क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र रूपपुर सहार से संबंधित बहादुरपुर फीडर व पूर्वा रामदास फीडर की बिजली आपूर्ति पिछले 24 घंटे से अधिक समय से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है जिससे उक्त फीडरो से जुड़े लगभग आधा सैकड़ा गांवों के उपभोक्ताओं को विद्युत अभाव में भारी दिक्कतें हो रही हैं।

बिजली आपूर्ति किस कारण बंद है, इस संबंध में पूछे जाने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को कोई सही जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति पीड़ित उपभोक्ताओं में नाराजगी भड़क रही है। पीड़ित उपभोक्ताओं ने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने की जिलाधिकारी व विभागीय उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए जल्द समस्या न सुलझने पर इसके विरुद्ध आंदोलात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...