Breaking News

टी ट्री ऑयल से बना कंडीशनर आपके बालों को बनाएगा रेशमी और चमकदार

  • पिछले कुछ समय में ब्यूटी और हेयर केअर प्रोडक्ट्स में टी ट्री ऑयल काफी प्रचलित हुआ है।
  • और हो भी क्यों न, टी ट्री ऑइल ब्यूटी बेनेफिट्स से लैस जो है।
  • हमें आभारी होना चाहिए .
  • ऑस्ट्रेलियन अबोरिजिन्स का जिन्होंने इस तेल को हमारी ज़िंदगी मे इंट्रोड्यूस किया।
  • टी ट्री ऑयल में एंटी-बक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रोपर्टीज होती हैं .
  • जो स्कैल्प की अच्छी सेहत और बालों को मॉश्चराइज करने में मदद करती हैं।
  • टी ट्री का वैज्ञानिक नाम मेलेल्यूका ऑल्टरनिफोलिया है।
  • टी ट्री एक छोटा पेड़ है.
  • जो सिर्फ सात मीटर ऊंचा और झाड़ी की तरह दिखता है।
  • इसके पेड़ की छाल सफेद और कागज की तरह बहुत पतली होती है।
  • इसके पत्ते कोमल और चिकने होते हैं.
  • जिसकी चौड़ाई 1 मिलीमीटर और लंबाई 10- 35 मिलीमीटर होती  है।

सामग्री
टी ट्री ऑयल- 2-3 बूंदें
नारियल का तेल- 1 बड़ा चम्‍मच

  • बनाने का तरीका
    इस कंडीशनर को बनाने के लिए टी ट्री ऑयल और नारियल का तेल अच्छे से मिला लें।
  • फिर इसे बालों में अच्छे से लगा लें।
    इसे 30-45 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। फिर शैम्‍पू से अच्छे से बालों को धो लें।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...