Breaking News

टी ट्री ऑयल से बना कंडीशनर आपके बालों को बनाएगा रेशमी और चमकदार

  • पिछले कुछ समय में ब्यूटी और हेयर केअर प्रोडक्ट्स में टी ट्री ऑयल काफी प्रचलित हुआ है।
  • और हो भी क्यों न, टी ट्री ऑइल ब्यूटी बेनेफिट्स से लैस जो है।
  • हमें आभारी होना चाहिए .
  • ऑस्ट्रेलियन अबोरिजिन्स का जिन्होंने इस तेल को हमारी ज़िंदगी मे इंट्रोड्यूस किया।
  • टी ट्री ऑयल में एंटी-बक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रोपर्टीज होती हैं .
  • जो स्कैल्प की अच्छी सेहत और बालों को मॉश्चराइज करने में मदद करती हैं।
  • टी ट्री का वैज्ञानिक नाम मेलेल्यूका ऑल्टरनिफोलिया है।
  • टी ट्री एक छोटा पेड़ है.
  • जो सिर्फ सात मीटर ऊंचा और झाड़ी की तरह दिखता है।
  • इसके पेड़ की छाल सफेद और कागज की तरह बहुत पतली होती है।
  • इसके पत्ते कोमल और चिकने होते हैं.
  • जिसकी चौड़ाई 1 मिलीमीटर और लंबाई 10- 35 मिलीमीटर होती  है।

सामग्री
टी ट्री ऑयल- 2-3 बूंदें
नारियल का तेल- 1 बड़ा चम्‍मच

  • बनाने का तरीका
    इस कंडीशनर को बनाने के लिए टी ट्री ऑयल और नारियल का तेल अच्छे से मिला लें।
  • फिर इसे बालों में अच्छे से लगा लें।
    इसे 30-45 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। फिर शैम्‍पू से अच्छे से बालों को धो लें।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...