विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा कि विराट कोहली की फार्म चिंता का विषय नहीं है क्योंकि आगामी चैम्पियंस ट्राफी में भारत का भाग्य सिर्फ भारतीय कप्तान पर ही निर्भर नहीं है। चैम्पियंस ट्राफी इंग्लैंड में जून के पहले हफ्ते में शुरू होगी और मौजूदा आईपीएल में कोहली ज्यादा रन नहीं जुटा पा रहे हैं। कोहली की फार्म से प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट में भारत के अभियान को असर पड़ेगा तो 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल ने कहा, ‘‘क्या आपने धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच देखा? हर किसी ने कहा था कि अगर कोहली नहीं खेलते हैं तो भारत हार जायेगा। लेकिन हम जानते हैं कि क्या हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम के अन्य सदस्यों को यह सोचते हुए इस तरह कमतर आंकना कि भारत का भाग्य सिर्फ उन (कोहली) पर निर्भर है तो यह कहना अनुचित है।’’ 58 वर्ष के पूर्व आल राउंडर ने कहा, ‘‘कोहली टीम का अहम सदस्य है, वह बड़ा खिलाड़ी है और वह जानता है कि कैसे खेलना है और कब खेलना है।’’ मैडम तुसाद दिल्ली में कपिल की मोम की मूर्ति का अनावरण किया गया। कपिल ने कहा कि भारत में निश्चित रूप से जीतने की काबिलियत है लेकिन यह निर्भर करता है कि वे टूर्नामेंट के दौरान अपनी योजनाओं को कैसे कार्यान्वित करते हैं।
Tags Australia Captain Kapil Dev Champions Trophy ipl One Day Tournament Virat Kohli winners World Cup
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...