Breaking News

डीएम की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

बुजुर्ग शिकायतकर्ता मोतीलाल को सीडीओ ने अपने पास कुर्सी डलवा कर सुनी समस्या पिलाई चाय

मोहम्मदी खीरी । तहसील मोहम्मदी में हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम डॉ. अरविंद चौरसिया ने की।डीएम ने बताया कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और उनके निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए। तहसील समाधान दिवस में कुल 98 शिकायती पत्र पहुंचे जिसमें से सात प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग 54 पुलिस विभाग 15 विकास विभाग 9 चकबंदी विभाग 4 विद्युत विभाग 5 स्वास्थ्य विभाग एक खाघ एवं रसद 8 नगरपालिका 2 डीएम ने प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया।

ग्राम बिजौलियाखानपुर के किसान प्रताप सिंह ने धान खरीद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उप जिलाधिकारी मोहम्मदी द्वारा अपने कंप्यूटर ऑपरेटर को बुलाकर तुरंत टोकन बनाकर धान की फसल को सरकारी केंद्र पर तुलवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह नवागत एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी धर्मेश चंद पांडे खंड शिक्षा अधिकारी आदि तमाम जिले से लेकर तहसील स्तर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

वही तहसील मोहम्मदी में डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था डीएम के साथ शिकायतें सुन रहे थे सीडीओ अनिल कुमार सिंह की निगाह अचानक बयोवृद्ध शिकायतकर्ता मोतीलाल को अपने पास बुला कर अपने निकट पड़ी कुर्सी पर बिठा कर उसकी समस्या ना केवल सुनी बल्कि उसके त्वरित निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया सीडीओ ने इस दौरान उसे स्वयं अपनी बोतल से पानी भी पिलाया सीडीओ के इस माननीय व्यवहार की चर्चा पूरे तहसील से लेकर जिले तक चर्चा का विषय बन गया।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...