Breaking News

चारबाग के एटीएम बूथ जलकर हुए राख, लाखों रुपये जलने की आशंका

आज सुबह करीब साढ़े दस बजे चारबाग रेलवे स्टेशन में बने ATM में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे पीएनबी और इंडियन बैंक का एटीएम पूरा जलकर राख हो गया। मौके पर दमकल की दर्जनों गाड़ियां पहुंच आग बुझाने में जुट गयीं थीं। आशंका जतायी जा रही है कि लाखों के नोट जलकर खाक हो गये हैं।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

चारबाग रेलवे स्टेशन परिवार अगल बगल इंडियन और पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम लगे थे। पीएनबी एटीएम पर मौजूद गार्ड ने सुबह करीब पौने सात बजे इंडियन बैंक में शार्ट सर्किट से आग लगते देखा तो भागते हुए जाकर इसकी जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बताया जा रहा है कि एटीएम में अग्निशमन से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे। अग्निकांड में कैश चेस्ट भी लपटों की चपेट में आ गया। आग लगने से कई लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। फिलहाल, बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...