कानपुर के बिकरू गांव में दबिश के दौरान गैंगस्टर द्वारा की गई गोलीबारी में शहीद हुए थे राहुल
बिधूना/औरैया। कानपुर के बिकरू गांव में करीब चार वर्ष पूर्व दबिश के दौरान गैंगस्टर द्वारा की गयी गोलीबारी में शहीद हुए कांस्टेबल राहुल कुमार की स्मृति में बने पार्क में लगी शहीद प्रतिमा का सोमवार को अछल्दा के ब्लाक प्रमुख शरद राना ने अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद राहुल को श्रद्धांजलि भी दी। उक्त शहीद पार्क का क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा निर्माण कराया गया है।
बता दें कि 02 जुलाई 2020 को कानपुर के गांव बिकरू में एक दबिश के दौरान गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा की गयी गोलीबारी में आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गये थे। जिनमें विकास खण्ड अछल्दा के ग्राम रुरुकलां निवासी कांस्टेबल राहुल कुमार भी शहीद हो गये थे। उस समय वह बिठूर थाने में तैनात थे।
राहुल की शहादत पर विकास खंड अछल्दा के ब्लाक प्रमुख शरद राना ने गांव में पार्क बनवाने के साथ शहीद की प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद उन्होंने गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से पार्क बनवाने के साथ उसमें शहीद कांस्टेबल राहुल कुमार की प्रतिमा की स्थापना कराई थी। जिसका ब्लाक प्रमुख शरद राना ने सोमवार को अनावरण किया।
👉 8 दिन से लापता एक 7 वर्षीय मंदबुद्धि नाबालिग का शव बंबे में पड़ा मिला
इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद कांस्टेबल राहुल को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि शहीद राहुल ने देश और समाज के लिए बलिदान दिया है। शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं और हमें शहीदों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना और पुलिस में भर्ती होकर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए। प्रधान पति उमेश चंद्र शुक्ला ने भी शहीद की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर राहुल अमर हो गए, हम सबको उन पर गर्व है।
बिकरू कांड में शहीद हुआ था सिपाही राहुल
कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने 02 जुलाई की रात अपने गुर्गो के साथ मिलकर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी जिसमें पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा, एसओ महेश यादव, अनूप कुमार सिंह, एसआई नेबू लाल, सिपाही जितेंद्र पाल, सुल्तान सिंह, राहुल कुमार, बबलू कुमार शहीद हो गए थे।
प्रतिमा अनावरण के अवसर पर शहीद के पिता ओम कुमार, पत्नी दिव्या, पुत्री नित्या, बीडीओ अछल्दा राम दुलार, कोतवाल बिधूना श्रीकेश भारती, चौकी प्रभारी रूरूगंज मूलेंद्र सिंह, अभिषेक शुक्ला, हरिशंकर दिवाकर, मुन्ना चौहान, पूर्व प्रधान सुभाष यादव व विपिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन