उत्तराखण्ड राज्य में काला ढूंगी से हल्द्वानी जा रही एक परिवार की युवतियों के साथ बस ड्राइवर, परिचालक के साथ उनके साथियों ने छेड़खानी की। वे बस को कभी जंगल की ओर मोड़ने लगते और कभी होटल ले जाने की बात करने लगते। इस दौरान वे उन पर फब्तियां भी कसते रहे। ऐसे में डरी सहमी युवतियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
लामाचौड़ चौकी के बाहर उतरने के बाद युवतियों ने पुलिस को खबर की। जिसके बाद बस सहित तीन आरोपितों को पकड़कर पुलिस ने छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मूल रूप से गंगोलीहाट निवासी संतोष, कल्याण सिंह और विक्रम मेहता रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक कंपनी की बस चलाते है। इन दिनों सभी कठघरिया में किराए पर रहते है।
नशे की हालत में तीनों बस लेकर होली वाले दिन कालाढूंगी की ओर नहाने चले गए थे। वापसी में कालाढूंगी से हल्द्वानी घर आ रही कुछ लड़कियां भी बस में बैठ गई। आरोप है कि तीनों ने कुछ देर बाद अभद्र टिप्पणी करने के साथ गलत हरकते करनी शुरू कर दी। इस बीच लामाचौड़ चौकी दिखने युवतियों ने हल्ला कर बस रुकवा ली जबकि युवक फरार हो गए।