Breaking News

आधी रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए, धरती हिली, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

काबुल। अफगानिस्तान में भूकंप आया है। आधी रात में आए भूकंप की वजह से कई लोग अपने घरों से बाहर भी निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है। National Center for Seismology ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

ट्रंप के एक्शन से दुनिया में तहलका: भारत, अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कटौती करें, वरना 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ की धमकी!

हालही में यहां आया था भूकंप

इससे पहले भारत के मेघालय की धरती भूकंप की वजह से कांप उठी थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। हालांकि भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शाम 5 बजकर 41 मिनट पर मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स में धरती के नीचे 10 किमी की गहराई पर था।

Justice Yashwant Varma: बंगले में मिला कैश भंडार, SC कॉलेजियम ने की तबादले की सिफारिश, राज्यसभा में हंगामा

इससे पहले भारत के नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर में मंगलवार 18 मार्च को देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे। मणिपुर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र मणिपुर के चुराचांदपुर में धरती से 10 किलोमीटर भीतर था।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

    • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी।
    • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है।
    • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया।
    • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है।
    • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है।
    • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है।
    • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं।
    • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही।
    • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा।

About reporter

Check Also

करोड़ों वर्ष पुरानी है भारतीय ज्ञान परंपराः प्रो लक्ष्मी धर बेहरा

Ayodhya,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...