Breaking News

चुनाव आयोग आज करेगा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग आज झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की शाम 4:30 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है। बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को पूरा हो रहा है। उससे पहले नई सरकार का गठन कर लिया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा आज प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकते हैं। चुनाव की घोषणा के साथ झारखंड में चुनाव आचार सहिंता लागू हो जाएगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी को बेताब है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के नतीजे को देखते हुए विधानसभा चुनाव में मिशन-65 प्लस का टारगेट फिक्स किया है। भाजपा-एजेएसयू मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अवैध गेमिंग के कारण सरकार को 20897 करोड़ का नुकसान, यूजर्स को भी चपत; सट्टेबाजी-जुआ मंच जुटा रहे करोड़ों

अवैध सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी विदेशी कंपनियों से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के ...