Breaking News

समाज की आंख है मीडिया

गोरखपुर-खजनी। तहसील खजनी के प्रांगड में तहसील हाल में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर मीडिया कर्मियों का साझा मंच पर मुख्य अतिथ हर्ष देव पांडेय उपजिलाधिकारी विशिष्ठ अतिथ दिनेश जयसवाल अध्यक्षता सतेंद्र सिंह  रहे मंच पर आसीन नायब तहसीलदार कैलास यादव भायुमो के पदाधिकारी रामपाल सिंह व अंशुमाली धर द्विवेदी हृदय नारायण पांडेय, ब्यास मुनि पांडेय, अतिथि गद्यमान तथा खजनी क्षेत्र के पत्रकार परमात्माराम त्रिपाठी ,शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, पीपीए अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता , वीरेंद्र सिंह ,नागेंद्र शुक्ला , विनय कुमार, मुहम्मद हनीफ , आदि लोग उपस्थित रहे । मंच पर मीडिया बन्धु को आशीर्वचन देते हुए आंशुमाली धर द्विवेदी ने कहा मीडिया समाज के चैथे स्तम्भ है और समाज की आंख है। मीडिया आप के लेख से समाज का विश्वाश है जनता की बिसवास आप के कलम में है इसकी गरिमा घटने न पावे पीपीए मंच को धन्यबाद देते हुए 1 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

इंडी गठबंधन षडयंत्रकारियों का समूह कर रहा है सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार : डा दिनेश शर्मा

दिल्ली। राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने इंडी गठबंधन को ...