Breaking News

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने कोरोना के बाद बढ़ाई थियेटर्स की रौनक, दो दिन में हुआ इतना कलेक्शन

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’   लीड हीरोइन और इसके दूसरे कलाकारों की मेहनत का इनाम मिलता दिखा।

फिल्म के कलेक्शन में शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ। रविवार के दिन भी फिल्म का कलेक्शन बेहतर रहने की उम्मीद है ।

फिल्म के पहले वीकएंड में 50 करोड़ का और पहले सप्ताहांत में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू पाना मुश्किल होता दिख रहा है। संजय लीला भंसाली की पिछली तीन फिल्मों के मुकाबले भी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का कारोबार काफी कमजोर है।

दिल्ली में सौ फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खुलने के निर्देश जारी होने का फायदा फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को रविवार से मिलना शुरू हो सकता है। फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती रुझानों के हिसाब से करीब 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के सामने सबसे बड़ी चुनौती दीपिका पादुकोण के साथ बनी अपनी पिछली तीन फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड दोहराने की है। ऐसा न हो पाने पर माना यही जाएगा कि इन तीनों फिल्मों की कामयाबी में दीपिका की दमक ने असली काम किया।

 

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...