Breaking News

Xiaomi लवर्स के लिए अच्छी खबर, 5,000mAh बैटरी के साथ Redmi 8 लॉन्च

अगर आप भी शियोमी लवर है तो आपके लिए अच्छी खबर है। शियोमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 8 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 4GB+64GB वेरिएंट की है। शियोमी का कहना है कि इस फोन के पहले 50 लाख यूनिट तक इसे 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। तो अगर आप नए फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो ये एक बेहतरीन मौका है।

बता दें कि इस फोन की पहली सेल 12 अक्टूबर को रखी गई है। फोन के खासियत के बारे में बता करें तो Redmi 8 में 6.2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले में डॉट नॉच मौजूद है। ये Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके कैमरे में HDR सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी के लिए रेडमी 8 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रेडमी 8 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। पावर के लिए Redmi 8 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये 27 दिन का स्टैंडबाय बैकअप देगी। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 8 में USB Type C का सपोर्ट दिया गया है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...