Breaking News

ईशान किशन की कातिलाना पारी टीम इंडिया के इस बड़े स्टार क्रिकेटर का करियर खत्म

टीम इंडिया के विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों में 210 रन जड़ते हुए सनसनी मचा दी. ईशान किशन की इस कातिलाना पारी में 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. ईशान किशन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं.

भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ईशान किशन को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. दिनेश कार्तिक का कहना है कि #ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में ये दोहरा शतक जड़कर टीम इंडिया के एक बड़े स्टार क्रिकेटर का करियर खत्म कर दिया है. दरअसल, दिनेश कार्तिक के मुताबिक ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक ठोककर अनुभवी ओपनर शिखर धवन का वनडे करियर खत्म कर दिया है.

दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईशान किशन के इस दोहरे शतक के बाद शिखर धवन का करियर खतरे में है. दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आप ईशान किशन को इस दोहरे शतक के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कैसे बाहर रख पाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ आने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन की जगह अब कहां बनती है, ये बड़ा सवाल है.’

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा, ‘अगर रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हैं, तो शिखर धवन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा और ये उनके करियर का दुखद अंत हो सकता है.’ बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन ने 7, 8 और 3 रन के स्कोर बनाए हैं. इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद शिखर धवन को दोबारा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल होगा.

About News Room lko

Check Also

पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी ये टीम, अगले साल खेलेगी सीरीज, बोर्ड ने की पुष्टि

आयरलैंड ने पुष्टि की है कि उसकी पुरुष टीम 2025 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए ...