Breaking News

Hrithik Roshan और कियारा आडवाणी के अफेयर की खबरे हुई तेज़, एक्टर ने पूछा- ‘ये ठीक लग रहा है?’

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन अपने फिटनेस और डांसिंग स्टाइल की वजह से अकसर खबरों में बने रहते हैं। वहीं एक बार फिर अपने स्टाइलिस लुक की वजह से रितिक चर्चा में छाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहने वाले ऋतिक रोशन वैसे तो अक्सर ही फैंस के लिए अपनी नई-नई फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन इस बार वाला ऋतिक का पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल हाल ही में ऋतिक ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन इसके वायरल होने की वजह ऋतिक की फोटो नहीं, बल्कि इसके साथ लिखा कैप्शन है।

जी हां एक्टर ने इस नई स्टनिंग तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को टैग करते हुए उनसे पर्सनल सवाल किया है, जो अब फैंस को बिल्कुल हजम नहीं हो पा रहा है।

खास बात ये है कि इस फोटो में रितिक ने कियारा अडवाणी (kiara advani) को टैग किया है और उनसे कुछ ऐसा सवाल पूछ डाला है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

About News Room lko

Check Also

शाहरुख खान के गीत ‘गेरुआ’ की याद दिलाता है शौर्य मेहता और सृष्टि रोड़े का म्यूजिक वीडियो ‘दिल ये दिलबरो’

मुंबई। शौर्य मेहता (Shaurya Mehta) और सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) के ‘दिल ये दिलबरो’ (Dil ...