Breaking News

नेपाल में सामने आई विमान के लापता होने की खबर, चार भारतीयों समेत 22 यात्री थे सवार

नेपाल की तारा एयर का एक छोटा विमान रविवार सुबह लापता हो गया है खबर मिलते ही लोगों के बीच अचानक हडकंप मच गया। चार भारतीय और तीन जापानी नागरिकों समेत इसमें 22 लोग सवार थे।

मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।”

निजी  एयरलाइन कंपनी का NAET ट्विन-इंजन विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 9:55 बजे कंट्रोल रूम से इसका संपर्क टूट गया।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विमान की तलाश के लिए हेलिकॉप्टर भेजे जा रहे हैं।

तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे।मुस्टांग जिले के DSP राम कुमार दानी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि उन्होंने जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी है।

About News Room lko

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...