फ्रांस द्वारा भारत के साथ 59 हजार करोड़ रुपये की राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायिक जांच का आदेश दिए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है.
राफेल डील पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी के आरोपों को सही साबित किया है. इस पूरे मामले पर फ्रांस की सरकार ने दोबारा जांच के आदेश दे दिये हैं. इस मामले पर 59000 करोड़ की डील अब जांच के दायरे में है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और ऑडिटर जनरल रिपोर्ट में इस डील में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है. कांग्रेस के सारे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने यूपीए के शासन काल में हुए रक्षा सौदे की याद भी दिला दी.
कांग्रेस संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग कर रही है.65 फीसदी लोगों ने चौथा ऑप्शन (ये सभी विकल्प सही हैं) चुना है. एक दिन पहले राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में हैशटैग राफेलस्कैम का इस्तेमाल करते हुए लिखा था, ‘चोर की दाढ़ी.’रविवार को भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है.