Breaking News

कभी जिस स्कूल से की थी पढ़ाई आज उन्हीं के नाम पर पड़ा स्कूल नाम, ऐसी हैं ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया की कहानी

दिल्ली के आदर्श नगर स्थित विद्यालय को अब स्कूल के ही पूर्व छात्र और ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता रवि दहिया को सम्मानित करते हुए आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम बदलकर रवि दहिया बाल विद्यालय कर दिया है।

रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में पहली बार शिरकत की और कुश्ती में रजत पदक हासिल किया। वह दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता का रजत पदक जीता है।

रवि दहिया ने यह भी कहा कि कोरोना के समय जब सब जगह लॉकडाउन लगा था, तब भी दिल्ली सरकार ने मेरी ट्रेनिंग नहीं रुकने दी. दिल्ली सरकार ने मिशन एक्सिलेंस के तहत रवि दहिया को उनकी ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग, कोच और अन्य स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स के लिए सहायता दी थी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल से पढ़कर निकला एक बच्चा देश के लिए ओलंपिक पदक जीतकर आ रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कूल में रवि दहिया का एक बड़ा पोट्रेट भी लगाया जाएगा। वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग देकर खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...