Breaking News

विश्व भर में भारत की गौरवमई सांस्कृतिक विरासत की एक पहचान है, जिसे बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: डॉ दिनेश शर्मा

लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ में सत्र 2023-24 के लिए नवगठित छात्रा-परिषद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह महाविद्यालय प्रांगण में प्रॉक्टोरियल बोर्ड एवं आईक्यूएसी के संयोजन में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ दिनेश शर्मा (सदस्य, राज्य सभा) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संयोगिता सिंह चौहान (प्रधान, अटारी ग्राम पंचायत) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की।

विश्व भर में भारत की गौरवमई सांस्कृतिक विरासत की एक पहचान है जिसे बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: डॉ दिनेश शर्मा

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा श्रेया एवं यशस्वी द्वारा सरस्वती गान से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवगठित पदाधिकारियों को बैज प्रदान किए गए तथा प्राचार्या द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

👉अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार: पीएम की अति महत्वाकांक्षी सरयू नहर फेज–3 परियोजना

मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा-बड़े सपने देखे,अपना लक्ष्य निर्धारित करें और कृत संकल्प होकर उस पर निरंतर दृढ़ता के साथ आगे बढ़े, हतोत्साहित न हो, उत्तर प्रदेश में रोजगार की भी अपार संभावनाएं भविष्य में होंगी, इसलिए अपने प्रदेश के विकास में सहयोग प्रदान करें। पूरे विश्व में भारत की गौरवमई सांस्कृतिक विरासत की एक पहचान है, जिसे बनाए रखना युवा पीढ़ी का दायित्व है। नवयुग कॉलेज की सदैव से एक प्रतिष्ठित छवि रही है और इसका भविष्य अत्यंत उज्जवल है।

विश्व भर में भारत की गौरवमई सांस्कृतिक विरासत की एक पहचान है जिसे बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: डॉ दिनेश शर्मा

विशिष्ट अतिथि संयुक्ता सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सीमित संसाधनों में भी लक्ष्य को पाया जा सकता है. शिक्षा प्राप्त करने के बाद ग्रामीण इलाकों में भी विकास के लिए प्रयास करना हम सबका दायित्व है।

👉प्रभारी मंत्री को समीक्षा में मिला सब कुछ ठीक, निगम व प्राधिकरण के सयुक्त कार्यालय की भूमि का किया पूजन

प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि युवाओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान उनका व्यक्तित्व विकास कर उनके उज्ज्वल भविष्य को निखारता है। छात्र संघ के प्रतिनिधित्व के द्वारा संगठन क्षमता से कार्य करके छात्रों की समस्या को उचित पटल पर लाकर उसके समाधान की ओर अग्रसर रह छात्र हितों की रक्षा करने का मंच है।

विश्व भर में भारत की गौरवमई सांस्कृतिक विरासत की एक पहचान है जिसे बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: डॉ दिनेश शर्मा

चीफ प्रॉक्टर मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी ने सभी को अवगत कराया कि महाविद्यालय में 2012 से छात्रा परिषद का गठन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व, अनुशासन, सहयोग एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों का विकास करना है।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा इसी श्रृंखला में प्रो मंजुला उपाध्याय, डॉ नेहा अग्रवाल तथा डॉ प्रतिमा घोष द्वारा आजादी के अमृत काल के संकल्पों पर आधारित संपादित पुस्तक “सशक्त भारत: अमृत काल के संकल्प” प्रधानमंत्री जी के 5 स्तंभों पर विभिन्न मनीषियों द्वारा प्रस्तुत विचार मंथन का विमोचन भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी संयोजक प्रो संगीता कोतवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रॉक्टर डॉ विनीता सिंह द्वारा किया गया।

विश्व भर में भारत की गौरवमई सांस्कृतिक विरासत की एक पहचान है जिसे बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: डॉ दिनेश शर्मा

इस अवसर पर 2022-23 की छात्रा परिषद के पदाधिकारियों को डॉ दिनेश शर्मा द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्य डॉ आभा पाल, डॉ सीमा पांडे, डॉ प्रतिभा चौहान एवं डॉ नेहा अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रगान और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

विश्व भर में भारत की गौरवमई सांस्कृतिक विरासत की एक पहचान है, जिसे बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: डॉ दिनेश शर्मा

नवगठित छात्रा परिषद

  • अध्यक्ष- शताक्षी आनंद (बीए)
  • उपाध्यक्ष- यश प्रिया श्रीवास्तव, खुशी सिंह चौहान
  • सचिव- सुहानी साहू (बीए)
  • संयुक्त सचिव- श्रेया श्रीवास्तव
  • संकाय प्रतिनिधि- महिमा (वाणिज्य संकाय), अनन्या मिश्रा (कला संकाय), नैंसी त्रिपाठी (विज्ञान संकाय)
  • अनुशासन प्रभारी- अल्पना सिंह, ललिता यादव, अंजली बाजपेई तथा अक्षरा शर्मा।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...