Breaking News

कभी ये बड़ी हस्‍तियां भी रहे बेघर

 

अक्‍सर लोग सेलिब्रेटीज की लग्‍जरीयस लाइफ व उनके स्‍टाइल आदि के बारे में ही चर्चा करते मिलते हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि यह सारी चीजें उन्‍हें बहुत आराम से मिल गई हैं। उन्‍हें कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा है। जबकि ऐसा नहीं है। अधिकांश सेलिब्रेटीज ऐसे हैं जो कभी एक ऐसे दौर से गुजरे हैं जब उनके पास खुद के घर नही थे। वे सोफे से लेकर सड़कों तक में रात गुजारते थे। अगर आपको यकीन न हो रहा हो तो मिलिए आज ऐसे ही कुछ सेलेब्‍स से…

स्टीव जॉब्स: 

इसमें एक नाम टेक्नोलॉजी की दुनिया में नाम कमाने वाले स्टीव जॉब्स का है। कभी ये अपने दोस्त के घर के जमीन पर सोते थे। खाने के पैसे जुटाने के लिए कोक की बोतल इकट्ठा कर कंपनी में वापस करते थे। 7 मील पैदल चल कर इस्‍कान मंदिर में खाना खाने जाते थे।

सिल्वेस्टर स्टेलोन: 

सिल्वेस्टर स्टेलोन ने अपने संघर्ष के दिनों में बहुत कुछ सहा है। एक समय था जब पैसे न होने की वजह से उन्‍हें मालिक अपार्टमेंट से निकाल देते थे। उस समय वह न्यूयॉर्क बस टर्मिनल पर सोते थे। उन्‍होंने मजबूरन एडल्ट फिल्म में भी काम किया था।

क्रिस गार्डनर:  

क्रिस गार्डनर पर फिल्म ‘द पर्सूट ऑफ़ हैप्पीनेस’ फिल्म बनी है। इनकी लाइफ में एक दौर ऐसा था जब ये सैन फ्रेंसिस्को की सड़कों पर रहा करते थे। कमाई कम होने से घर नहीं था। आज इनके पास धन की कमी नहीं है।

हिलेरी स्वांक: 

एक्‍ट्रेस हिलेरी स्वांक के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी यह अपनी मां के साथ लॉस एंजेलेस की सड़कों पर अपनी कार में रहा करती थीं। इसके बाद काफी स्‍ट्रगल से इन्‍होंने अपना अपार्टमेंट खरीदा।

जेनिफर लोपेज: 

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अपनी हॉटनेस को लेकर अक्‍सर चर्चा में बनी रहती है। वहीं जेनिफर लोपेज जब 18 साल की थीं तभी अपना घर छोड़ गई थीं। उनके अंद एक डांसर बनने का जूनून था। जिसकी वजह से कई बार उन्‍होंने एक डांस स्‍टूडियो के काउच पर सोकर बिताई थीं।

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...