Breaking News

पुरुष खिलाड़ियों के साथ यूरोपियन क्रिकेट लीग में खेलने उतरी ये भारतीय महिला क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेटर श्रन्‍या सदारांगनी ने इतिहास रच दिया है. वह 2020  यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.  हालांकि उनकी टीम ने पांच विकेट से मुकाबला गंवा दिया. सदारांगनी की टीम ने सात ओवर में ही 51 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे. वह आखिरी नंबर पर बल्‍लेबाजी करनी उतरी. हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. वह रन आउट हो गई. उनकी टीम आठ ओवर में 53 रन बनाकर सिमट गई.

हालांकि विकेटकीपिंग में उन्‍होंने कमाल किया. उन्‍होंने बल्‍लेबाज अदील अहमद का कैच लिया, मगर उन्‍हें कैच आउट नहीं दिया गया.

इस लीग में जेंडर मायने नहीं रखता और इस भारतीय क्रिकेटर ने अपनी काबिलियत के दम पर टीम में जगह बनाई. वह 2012 में वेदा कृष्‍णमूर्ति के साथ कर्नाटक अंडर 19 टीम का हिस्‍सा रह चुकी हैं.  डीसीबी के सीईओ ब्रायन मेंटले ने कहा कि शारु बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वह जर्मनी में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगातार योगदान दे रही हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...