भारतीय महिला क्रिकेटर श्रन्या सदारांगनी ने इतिहास रच दिया है. वह 2020 यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. हालांकि उनकी टीम ने पांच विकेट से मुकाबला गंवा दिया. सदारांगनी की टीम ने सात ओवर में ही 51 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे. वह आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी करनी उतरी. हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. वह रन आउट हो गई. उनकी टीम आठ ओवर में 53 रन बनाकर सिमट गई.
हालांकि विकेटकीपिंग में उन्होंने कमाल किया. उन्होंने बल्लेबाज अदील अहमद का कैच लिया, मगर उन्हें कैच आउट नहीं दिया गया.
इस लीग में जेंडर मायने नहीं रखता और इस भारतीय क्रिकेटर ने अपनी काबिलियत के दम पर टीम में जगह बनाई. वह 2012 में वेदा कृष्णमूर्ति के साथ कर्नाटक अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. डीसीबी के सीईओ ब्रायन मेंटले ने कहा कि शारु बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वह जर्मनी में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगातार योगदान दे रही हैं.