आंखों के नीचे सूजन होना आम बात है। इसके लिए कभी कम सोना तो कभी ज्यादा सोना जिम्मेदार हो सकता है। बहुत बार शरीर में कैल्शियम की कमी होने से भी आंखों के नीचे सूजन हो जाती है। हांलाकि अगर आपके आंखों के नीचे की सूजन खुदबखुद खत्म नहीं हो रही है तो घर में इस आईमास्क की मदद से दूर किया जा सकता है। कॉफी की मदद से बना ये आई मास्क पफी आईज की समस्या को झट से दूर करेगा। तो चलिए जानें कैसे बनाएं कॉफी मास्क।
कॉफी मास्क को रात में ही बना कर रख लें ताकि सुबह उठने के बाद इसे आसानी से लगा लें। दस मिनट बाद इस आई मास्क को हटा लें। आंखो की सूजन हटाने का ये कारगर उपाय है
कॉफी मास्क बनाने के लिए कॉफी, आलू का रस और मेकअप वाइप्स लें। आलू का रस निकालने के लिए आलू को कद्दूकस कर लें और इसे चाय की छन्नी से छान कर रस निकाल लें।
अब एक कांच की कटोरी में दो वाइप्स को एक के ऊपर एक मोड़ कर रख दें। अब इन वाइप्स पर एक चम्मच कॉफी पाउडर अच्छी तरह छिड़कें। इसके बाद आलू के रस को चम्मच की मदद से इन वाइप्स पर कॉफी के ऊपर से डालें। चम्मच से ही कॉफी को इस रस में मिलाने की कोशिश करें लेकिन वाइप्स को ना हिलाएं।