Breaking News

श्रीलंका के इन तीन खिलाड़ियों पर भडके अर्जुन रणातुंगा, बायो-बबल तोड़ना पड़ा भारी हुआ ये…

पूर्व श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान अर्जुन रणातुंगा श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों पर भड़के हुऐ हैं जिन्होंने इंग्लैंड में बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ा है। कुसल मेंडिस, धनुषेका गुणातिलका और निरोशन डिकवेला ने बायो बबल के नियम तोड़े हैं।

रणातुंगा ने कहा कि अगर वे फिलहाल टीम के कप्तान होते तो अभी तक वे उन खिलाड़ियों को 2-3 बार थप्पड़ मार चुके होते।श्रीलंकाई टीम को अपनी कप्तानी में 1996 वर्ल्ड कप जिताने वाले रणतुंगा ने कहा, उन्होंने उप-कप्तान मेंडिस, सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलाका और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को थप्पड़ मारा होता.

रणतुंगा ने कहा कि अगर वह कप्तान होते तो खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से खेलने नहीं देते. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि खिलाड़ी फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और क्रिकेट खेलने के अलावा सब कुछ करते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं. इस घटना से निराश रणतुंगा ने कहा, “मुझे उन्हें दो या तीन बार थप्पड़ मारने पड़ सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...