Breaking News

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के इन दो दिग्गज खिलाडियों ने की संन्यास की घोषणा, टीम इंडिया के दौरे पर नहीं होंगे शामिल

वेस्टइंडीज क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन और टीम के ओपनर लेंडल सिमंस ने संन्यास की घोषणा की।दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज की ओर से 74 टेस्ट में 2898 रन बनाए हैं। इसके अलावा 139 वनडे में 2200 रन और 71 टी-20 में 636 रन बनाए हैं।

लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट में 278 रन, 68 वनडे में 1958 रन और 68 टी-20 में 1527 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वह टेस्ट व वनडे में एक-एक विकेट ले चुके हैं, जबकि टी-20 में छह विकेट लिए।

रामदीन ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2019 में एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेला था। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
सिमंस शुरुआत में चोटिल थे और 2016 विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर चोटिल हुए और सिमंस टीम में
वापस लौटे। उन्होंने पहले मैच में ही कमाल की पारी खेली थी।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...