लखनऊ-राजधानी के कृष्णानगर पुलिस ने मारुति वैन से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते असलहा समेत भारी मात्रा मे चोरी का समान बरामद करने का दावा किया है । कृष्णानगर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार पाण्डेय ने बताया की दबोचे गए अभियुक्तों ने कृष्णानगर , पारा , सरोजनीनगर व आसपास क्षेत्रो के बंद मकानो को रेकी कर घटना को अंजाम देते थे ।
बक़ौल प्रभारी कृष्णानगर गिरफ्तार आरोपियों क्रमशः भूरे पुत्र शाबीर खान निवासी लहरपुर जनपद सीतापुर , इब्राहिम पुत्र जमील निवासी बमरौली मुर्दापुर काकोरी , शाफ़िक़ पुत्र शाबीर निवासी गऊघाट अहमदगंज ठाकुरगंज , मुन्ना पुत्र जमील निवासी बमरौली मुर्दापुर काकोरी व मो नासिर पुत्र मो हुसैन निवासी बमरौली मुर्दापुर काकोरी के कब्जे से एक सैमसंग एलईडी टीवी , तांबे के बड़े बड़े डेग ,तांबे के परात , अलमुनियम के बड़े बड़े पतीले , कीमती साड़िया व सूट के कपड़े समेत 21000 रुपये बरामद हुआ है । आरोपियों के पास से एक 12 बोर का तमंचा मय 2 अदद जिंदा कारतूश भी बरामद हुआ है । सभी के खिलाफ उचित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Tags thieves arrested
Check Also
यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा
झांसी: यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...