Breaking News

भूकंप के झटकों से कांपा भारत का यह क्षेत्र, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, जानें तीव्रता कितनी रही?

भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत का उत्तर पूर्वी राज्य असम भूकंप के झटकों से हिल गया। असम के कछार जिले में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलाजी के अनुसार (NCS), असम के कछार जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने 3.2 आंकी गई है।

 

25 किलोमीटर की गहराई पर रहा भूकंप का केंद्र

एनसीएस ने बताया कि ये भूकंप शुक्रवार शाम 6 बजकर 35 मिनट और 13 सेकेंड पर आया है। कछार जिले में भूकंप का केंद्र धरती से 25 किलोमीटर की गहराई पर रहा है। भूकंप के झटकों के डर से लोग अपने घरों और बिल्डिंग से बाहर निकल आए। काफी देर बाद लोग अपने-अपने घरों में गए।

क्यों आते हैं भूकंप?

भूकंप पृथ्वी की सतह पर होने वाली प्राकृतिक घटनाएं हैं, जो मुख्य रूप से पृथ्वी की आंतरिक संरचना में होने वाले तनाव और गतिविधियों के कारण आते हैं। भारत में भूकंप का मुख्य कारण हिमालय क्षेत्र में टेक्टोनिक गतिविधियां हैं। भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच टकराव के कारण यहां तनाव होता है। यही वजह है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं।

About reporter

Check Also

1990 में कश्मीर विवि के VC की हत्या के आरोपियों को बरी करने का फैसला SC ने रखा बरकरार

New Delhi। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कश्मीर यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति मुशीर-उल-हक (Musheer-ul-Haq) और ...