Breaking News

पाक संसद में गैर-मुस्लिमों को पीएम बनने की अनुमति देने वाले विधेयक के साथ हुआ यह…

हिंदुस्तान के विरूद्ध अपनी कड़वाहट के बीच पाक ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, पाकिस्तानी संसद में गैर-मुस्लिमों को पीएम व राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने वाले विधेयक पर रोक लगाने का निर्णय किया है. संसद में इस ‘विवादित’ विधेयक पर रोक लगाई है.

ईसाई सांसद ने रखा था संविधान में संसोधन का प्रस्ताव

बुधवार को पाक पीपुल्स पार्टी के ईसाई सांसद डॉ नवीद आमिर जीवा यह विधेयक पेश करना चाहते थे. जीवा चाहते थें कि पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 41 व 91 में संशोधन कर गैर-मुस्लिमों को पीएम व राष्ट्रपति बनने की अनुमति दी जाए. लेकिन संसद में इस विधेयक पर वैसे के लिए रोक लगा दिया है.

पाकिस्तान में सिर्फ मुस्लिम ही होगा पीएम-राष्ट्रपति

संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अली मुहम्मद ने इस प्रस्तावित विधेयक का विरोध किया. उन्होंने अपने तर्क में बोला कि, ‘पाकिस्तान एक इस्लामिक गणराज्य है. इसलिए यहां सिर्फ कोई मुस्लिम ही पीएम या राष्ट्रपति बन सकता है. पाकिस्तानी संसद के इस निर्णय का दक्षिणपंथी दल जमात-ए-इस्लामी के नेता मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली ने स्वागत किया.

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...