Breaking News

भाई दूज की ये खास मेहंदी डिजाइन हथेली पर रचाकर करें पूजा, आसान है बनाना

भाई दूज का त्योहार आ गया है। इस पर्व को लेकर भाई और बहन दोनों उत्साहित होते हैं। नए कपड़े पहनकर भाई और बहन दोनों ही त्योहार मनाने के लिए तैयार हो जाते हैं। हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार के मौके पर महिलाओं के श्रृंगार का विधान है।

अचानक आ गया है भाई तो इंस्टेंट गुलाब जामुन बनाकर उन्हें खिलाएं

भाई दूज पर लड़कियां तैयार तो होती ही हैं, साथ ही हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं। कई स्थानों पर भाई दूज की पूजा के दौरान लड़कियां रोली से हथेलियों पर आकृति बनाती हैं। ऐसा मेहंदी के प्रतीक के तौर पर किया जाता है।

भाई दूज की ये खास मेहंदी डिजाइन हथेली पर रचाकर करें पूजा, आसान है बनाना

अगर आप भी भाई दूज की पूजा करती हैं या भाई दूज का पर्व मनाना चाहती हैं तो आज ही हथेलियों में मेहंदी रचा लें। भाई दूज के मौके पर हाथों में आकर्षक मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं, जिसे हर कोई देखता रह जाएगा। यहां भाई दूज के खूबसूरत और आसान मेहंदी के डिजाइन की तस्वीरें दी जा रही हैं, जिसे आप हथेली पर रचा सकती हैं।

गोलाकार मेहंदी डिजाइन

भाई दूज के लिए हथेलियों पर मेहंदी रचानी है तो आपके हाथों में इस खास दिन की झलक भी दिखनी चाहिए। त्योहार का समय है, महिलाओं के पास वक्त भी कम होता है। ऐसे में हथेली पर इस तरह की सरल लेकिन सुंदर मेहंदी डिजाइन उतार सकते हैं। गोल आकृति के अंदर भाई लिखकर या भाई का नाम देकर मेहंदी डिजाइन को पूरा किया जा सकता है।

भाई बहन की तस्वीर वाली मेहंदी डिजाइन

ये मेहंदी डिजाइन काफी खूबसूरत है। इसमें भाई को टीका लगाती बहन की डिजाइन दी गई है। साथ ही भाई बहन की मस्ती करती तस्वीर मेहंदी से बनाई गई है। आप भी अपने हाथों में भाई के साथ किसी यादगार पल की झलक या भाई दूज की पूजा की डिजाइन बनवा सकती हैं।

Please watch this video also

पूजा की थाली बनाएं

अपनी हथेलियों पर पूजा की थाली बना सकती हैं। इर्द गिर्द फूल और मोर जैसी डिजाइन देकर हथेलियों को अधिक प्रभावी बनाएं। ये मेहंदी डिजाइन रचने के बाद और अधिक खूबसूरत दिखेगी।

सिंपल और सरल मेहंदी डिजाइन

मेहंदी से बहुत अधिक बारीक या भरी हुई मेहंदी नहीं लगानी लेकिन हथेलियों को खाली भी नहीं छोड़ना है, साथ ही यूनिक मेहंदी की डिजाइन चाहिए तो चित्र वाली मेहंदी डिजाइन बनवाएं। बाकि की हथेलियों को इस तरह के क्रास फिलिंग डिजाइन से भरें।

ऐसी मेहंदी डिजाइन लगवानी चाहती हैं कि हर किसी की नजर आपकी हथेलियों पर टिक जाए, साथ ही भाई दूज की पूजा में आपके ही हाथ नजर आएं तो मेहंदी की इस डिजाइन को अपना सकती हैं। अगर किसी एक्सपर्ट से मेहंदी लगवा रही हैं तो उन्हें ये डिजाइन बनाने को बोल सकती हैं। बारिक और पतली मेहंदी की ये डिजाइन यकीनन अपना रंग लाएगी तो बहुत आकर्षक दिखेगी।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...