Breaking News

बछरावां में हुई हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र में 6 जून को अज्ञात लोगों ने बसन्त पासी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।जिसमे स्वाट व बछरावां पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरूवार को अमावां रोड़ थाना बछरावां से हत्या के कातिल विक्रम सिंह, संजय बाजपेई व मनोज सिंह को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः- NTPC: श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

बछरावां में हुई इस घटना का

बछरावां में हुई इस घटना का गुरुवार को पुलिस कार्यालय स्थित किरण हाल में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने घटना का राजफास करते हुए बताया कि मृतक बसन्त पासी आये दिन शराब पीकर आरोपियो के दरवाजे गाली गलौज करता था इसी बात को लेकर आरोपियों ने बसन्त पासी को मारने की योजना बना ली।जिसके बाद आरोपियों ने मृतक बसन्त पासी को जलालपुर नहर के पास ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।

दो लोग अभी फरार
जिसमे से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व दो लोग अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह पुत्र समर सिंह निवासी अमावां थाना बछरावां मनोज कुमार सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी अमावां थाना बछरावां संजय कुमार बाजपेई पुत्र रामदुलारे निवासी अमावां थाना बछरावां इनके पास से एक 12 बोर तमंचा आलाकत्ल दो खोखा कारतूस तीन जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बछरावां प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला,स्वाट प्रभारी राकेश सिंह,एसआई अमरेश त्रिपाठी,एसआई पंकज त्रिपाठी,एसआई प्रशांत सिंह भदौरिया आदि रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एडीजी की तरफ से दस हजार रुपये आईजी की तरफ से पच्चीस हजार रूपए व एसपी की तरफ से दस हजार रूपए का नगद ईनाम दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः- इटौंजा : वन कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बुरी तरह से पीटा

दुर्गेश मिश्रा

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...