Breaking News

पांच दिवसीय युवा मण्डल विकास सम्मेलन संपन्न

औरैया/बिधूना। नेहरू युवा केन्द्र औरैया के जिला युवा समन्वयक अनवर वारसी एवं लेखाकार श्रवण कुमार बाथम के आदेशनुसार औरैया के विकास खंड ऐरवा कटरा में पांच दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विकास खंड ऐरवाकटरा के गांव सिंघी स्योरा व आस पास की पंचायतों से की।

नेहरू युवा केन्द्र ऐरवाकटरा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सतेन्द्र कुमार पाल ने दो-दो की संख्या में पांच समूह का गठन किया व युवा मंडल विकास कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने युवा मंडलों में जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया व युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

पांच दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर उन्हें युवा मंडल बनाने व उन्हें कुशलता से चलाने को कहा जिससे युवा समाज के प्रति अपने कर्तव्य को जाने व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें। नेहरू युवा केन्द्र यह कार्यक्रम ग्रामीण युवओं के साथ मिलकर, अपने अनुभव सांझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने तथा समुदाय कल्याण एवं विकास गतिविधियां प्रारंभ करने का अवसर प्रदान करता है। समापन कार्यक्रम रठगाँव के यमन इलैक्ट्रॉनिक के पास में हुआ कार्यक्रम में युवा मण्डल अध्यक्ष सौरव पाल, गुड्डू सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

रामलीला के मंचन के बीच राम और रावण में हुई धक्का-मुक्की, उत्तेजना में मंच पर हुआ बखेड़ा

अमरोहा:  उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में हैरान करने वाला मामला सामने आया। ...