Breaking News

टोक्यो ओलंपिक 2020: भारत के लिए आई बुरी खबर, सानिया मिर्जा-अंकिता रैना पहले राउंड में हुई बाहर

जापान की राजधानी टोक्यो में आज से ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन एक साल बाद देरी से ही कोविड 19 महामारी में ओलंपिक खेल खेले जा रहे हैं.

बैडमिंटन में भारत की 2016 रियो खेलों की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने महिला एकल के पहले दौर के मैच में इजरायल की केन्सिया पोलिकारपोवा को 21-7 21-10 से हराया।सिंधु ने आसानी से आत्मविश्वास से जीत हासिल की और देने वाली को पदक की उम्मीद दी।

इससे पहले, टोक्यो ओलंपिक 2020 के तीसरे दिन में भारतीय निशानेबाजों मनु भाकर (रैंक 12) और यशस्विनी सिंह देसवाल (रैंक 13) ने निराश किया क्योंकि वे महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। पुरुष वर्ग में दिव्यांश सिंह पंवार भी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेंगे।

महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों में कई बड़े बदलाव नज़र आएंगे. खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए बेहद सख्त बायो बबल बनाए गया है. इतना ही नहीं टोक्यो ओलंपिक मैदान पर बिना दर्शकों के ही खेले जा रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

प्रज्ञानंद vs अर्जुन एरिगेसी, जब प्रधानमंत्री मोदी के सामने भिड़े दो महारथी; चेस चैंपियंस से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर भारत की 45वीं शतरंज ओलंपियाड विजेता ...