Breaking News

कल होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

बछरावां/रायबरेली। गांव का शहंशाह कौन बनेगा यह आगामी 2 तारीख को पता चलेगा। विकासखंड की 53 ग्राम सभाओं के मुख्य सेवकों के चयन के साथ-साथ तीन जिला पंचायत प्रतिनिधियों तथा 79 क्षेत्र पंचायत सदस्य के हार जीत का फैसला 2 तारीख को होगा फिलहाल सभी प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है।

कोई जीतने के बाद सत्यनारायण स्वामी की कथा सुनने का संकल्प ले रहा है, तो कोई कन्याओं को भोज कराने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर कर रहा है। परंतु मतदाताओं ने बक्सों के अंदर कौन सा खेल रचा है यह किसी को नहीं मालूम। एक मोटे अनुमान के अनुसार पूरे विकासखंड के अंदर लगभग आधा दर्जन ग्राम प्रधान ऐसे हैं जिनकी फिर से वापसी की पूरी संभावनाएं हैं।

आरक्षित सीटों पर भी कुछ पुराने प्रधान वापस हो सकते हैं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी जीत कर आने की संभावनाओं में है जो पहले कभी प्रधान रह चुके हैं। कुल मिलाकर सभी प्रत्याशियों की रातों की नींदें उड़ चुकी हैं अभी भी उनके द्वारा किस गांव में किस वर्ग में कितने वोट प्राप्त हुए हैं इसका गुड़ा भाग लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...