Breaking News

शहीद चौक पर कैन्डिल जलाकर किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

रायबरेली। दिल्ली बार्डर पर किसान बिल का विरोध कर रहे किसानो की सहादत पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन रायबरेली ने शहीद चौक डिग्री कालेज चौराहे पर कैन्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन रायबरेली के जिलाध्यक्ष आयुष द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी बिल पास किये गये है। इन बिलों को लेकर काफी समय से देशभर के किसान संगठन आन्दोलनरत है। इसी के तहत विभिन्न राज्यों में किसान संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे है, परन्तु केन्द्र सरकार किसानों की मांगो को लगातार अनदेखी कर रही है।

पुलिस द्वारा कठोर ठंड के मौसम में की जा रही क्रूर कार्यवाही से 57 किसानों की जाने जा चुकी है फिर भी केन्द्र सरकार की नींद नही खुल रही है। यदि किसान विरोधी बिल वापस नही लिए जाते तो रायबरेली का छात्र संगठन किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ा रहा है।

इस अवसर पर शादाब खान, मोहित सिंह, शैलेष श्रीवास्तव, उज्जवल श्रीवास्तव, अर्पित सोनकर, सुभम साहू, नलिंद सिंह, शिवम कुमार, आलोक कुमार, आसुतोष कुमार, ऋषि मौर्या, रूद्रेश प्रताप सिंह, आशीष द्विवेदी, शरफराज मौलाना, अंकित जायसवाल सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...