महराजगंज/रायबरेली। न्यायालय के आदेश पर महराजगंज पुलिस ने लगभग 3 माह पहले के एक मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि, मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव अशर्फाबाद का है। यहां के रहने वाले रामराज सिंह पुत्र स्वर्गीय मतई सिंह ने आरोप लगाया है कि, घटना बीती 4 नवम्बर की है।
उनके पड़ोसी लखन सिंह पुत्र सुमेर सिंह ने उनके खेतों के चारों ओर बांस और कांटे वाले पेड़ लगाकर रास्ता पूरा अवरुद्ध करने की कोशिश शुरू कर दी, तो इसका उसने विरोध किया। इसी बात पर प्रति पक्षी लखन हमलावर हो गया, और उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की फिराक में लगा हुआ है। इस मामले में उसने कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक तक रिपोर्ट लिखाने की गुहार लगाई, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, तो उसने अदालत की शरण ली है।
अदालत ने मामले में महराजगंज पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में महराजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल शरद कुमार का कहना है कि, मामले की जांच की जाएगी।
रिपोर्ट-सत्यप्रकाश मिश्र