Breaking News

ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते के तहत शाहगंज रेलवे स्टेशन पर बरामद की गई लावारिस बालिका, चाइल्डलाइन को सौंपा 

लखनऊ। यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत गत दिवस मंडल के शाहगंज स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते (Operation Nanhe Farishte) का संचालन करते हुए इसके तहत विभिन्न गतिविधि को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

👉cyber crime का आसान शिकार बनते ग्रामीण

जिसके तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सुरक्षा नियन्त्रण कक्ष द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी द्वारा गाडी सं. 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S-4 में चेकिंग के दौरान एक लड़की उम्र लगभग 16 वर्ष संदिग्धावस्था में मिली।

ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते

संदेह की पुष्टि हेतु कर्मचारी द्वारा उक्त बालिका को तत्काल अपने संरक्षण में ले कर पोस्ट पर लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुनीता (काल्पनिक नाम ) अपने पिता का नाम एवं जिला आजमगढ़ बताया।

👉पृथ्वी दिवस : धरती माता की रक्षा करें और आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर जगह बनाएं

इसके उपरांत इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 को अवगत कराया तथा टीम मेंबर चाइल्डलाइन जौनपुर को इसकी सूचना दी तथा सूचना के उपरांत इस बालिका को सही सलामत जौनपुर ले जा कर सखी वन स्टाक सेंटर (अधीनस्थ महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय) जौनपुर को अग्रिम उचित कार्यवाही हेतु संस्था के सुपुर्द किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

नवयुग की पूर्व छात्रा का दिल्ली पुलिस में चयन

लखनऊ। एसएससी के माध्यम से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल पोस्ट पर चयनित महाविद्यालय ...