Breaking News

अब टाइपिंग के लिए कीबोर्ड का नहीं होगा उपयोग, Samsung ने पेश किया ये नया गैजेट

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने CES 2020 में एक खास  अनोखी तकनीक पेश की है. इस तकनीक को Selfie Type बोला गया है. इसके जरिए आप कीबोर्ड प्रयोग करना बंद कर देंगे या यू कहें कि भूल जाएंगे. इस तकनीक के जरिए यूजर्स कीबोर्ड पर अपनी निर्भरता को समाप्त करने में सक्षम होंगे. इस तकनीक के जरिए कोई भी सर्फेस कीबोर्ड में बदल जाएगा. इससे संबंधित एक वीडियो जारी किया गया है

जानें क्या है Selfie Type कीबोर्ड: यह एक इनविजिबल यानी बिना दिखाई देने वाला कीबोर्ड है. इसके लिए फोन के गैलेक्सी सेल्फी कैमरा प्लस AI का प्रयोग किया जाता है. यह उपभोक्ता के हाथ की मूवमेंट पर नजर रखता है  उसे ट्रैक करता है. इससे इनविजिबल कीबोर्ड प्रयोग कर पाएंगे. इसके जरिए कोई भी सर्फेस कीबोर्ड में तब्दील हो जाएगा. इसके लिए कंपनी ने जो वीडियो जारी की है उसमें बताया गया है कि यह तकनीक कैसे कार्य करती है.

इस तकनीक को प्रयोग करना बहुत ज्यादा सरल होगा. इसके लिए आपको फोन को वर्टिकल पोजीशन में रखना होगा. इसके बाद आप किसी भी सर्फेस पर टाइपिंग कर पाएंगे. अगर आप गैलेक्सी फोल्ड का प्रयोग कर रहे हैं तो आप फोन को L शेप में रखकर टाइपिंग कर सकते हैं. यह कीबोर्ड वैसे इंग्लिश लैंग्वेज सपोर्ट करेगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...