Breaking News

विधानसभा चुनाव में आईटी सोशल मीडिया सारथी का काम करेगा : उज्जवल पारीक

भाजपा की वर्चुअल तैयारी पर विपक्षियों की हवा निकल चुकी है।

जनपद के 2812 बूथों पर व्हाट्सएप के माध्यम से कार्यकर्ता करेंगे प्रचार।

प्रतापगढ़। आज भाजपा जिला कार्यालय टेऊंगा पर आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया विभाग उज्जवल पारीक ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में आईटी सोशल मीडिया के महत्व पर विचारों को साझा करते हुए कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान संपन्न हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आईटी सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका रहने वाली है।

लिहाजा हम सबको अभी तक हम सब लोगों को जो वर्चुअल तैयारी बूथ स्तर तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। साथ ही जोर देते हुए कहा कि अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा के कार्य पद्धति से कुछ भी सीखा नहीं है।

इस वजह वह इस चुनाव में सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से पिछड़ने वाले हैं और हमारे पास एक बहुत प्रशिक्षित टीम क्षेत्र, जनपद, विधानसभा, मंडल और बूथ स्तर तक हमने इसकी तैयारी पहले से कर ली है। बस हमको इन सारे स्तरों पर अपनी सक्रियता को बढ़ाना है। विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होने जा रहा है इसमें कोई संशय नहीं है।

प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ आ रही है। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। बैठक में कन्नौज सांसद/ काशी क्षेत्र प्रभारी सुब्रत पाठक ने कहा कि भाजपा आईटी सोशल मीडिया के आगे सपा की हवा निकल गई है।

वह कहीं भी किसी भी स्तर पर हमारे सामने टिकने नहीं जा रहा है हम पुनः प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएंगे। बैठक का संचालन आईटी संयोजक पंकज सिंह ने किया। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी, सोशल मीडिया क्षेत्रीय संयोजक डॉ. कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय सह संयोजक अरविंद पांडे, पुंडरीक मिश्रा नमो ऐप प्रभारी अखिलेश्वर, जिला मंत्री आईटी सोशल मीडिया प्रभारी राम जी मिश्रा सोशल मीडिया संयोजक देवेश त्रिपाठी, सतवंत सिंह, सर्वेश सिंह, ईशान पांडे, नितेश मिश्रा, विजय मिश्रा, क्रांति पटेल, ललित त्रिपाठी, हरदेव पटेल, सूरज पांडेय सहित विधानसभा व मंडल स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...